
Sojat। चारण गढ़वी इंटरनेशनल फाउंडेशन (CGIF) का दसवां स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय अधिवेशन सोजत सिटी के एक निजी रिसॉर्ट में भव्य रूप से मनाया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर सोजत विधायक शोभा चौहान, पूर्व काबीना मंत्री लक्ष्मी नारायण दवे, जुगल किशोर निकुम सहित देशभर से आए चारण समाज के पदाधिकारी, समाजबंधु और जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। ग्लोबल अध्यक्ष अनोप सिंह लखावत के नेतृत्व में लखावत परिवार की ओर से मंचासीन अतिथियों का स्वागत 151 किलो के फूलों के हार से किया गया।
कार्यक्रम में समाज के उत्थान, शिक्षा, संस्कृति और एकता को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। CGIF ने पिछले 10 वर्षों में समाजसेवा के क्षेत्र में जो मिसाल कायम की है, उस पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।कार्यक्रम को सफल बनाने में ओम प्रकाश उज्जवल (जोनल अध्यक्ष), अनोप सिंह लखावत (ग्लोबल अध्यक्ष), डॉ. रघुवीर सिंह रतनु (जोनल उपाध्यक्ष), सरदार सिंह सान्दू (महासचिव), महिपाल सिंह लखावत (जिलाध्यक्ष CGIF पाली), और निधी लखावत सहित समाजबंधुओं का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार