
Jaisalmer। नेताप्रतिपक्ष टीकाराम जूली के अलवर के रामगढ़ में भगवान श्रीराम के मन्दिर में प्रवेश को लेकर भाजपा (BJP) नेता और ज्ञानदेव आहूजा द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विरोध प्रदर्शन कर आहूजा का पुतला फूंका। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने कहा कि भारत के संविधान में सभी नागरिकों को सम्मान अधिकार प्राप्त है। तंवर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन कार्यक्रम में जानब खां भैया, सुमारख़ान कंधारी, रुपचंद सोनी, कमलेश छंगाणी, धर्मेन्द्र आचार्य, गुमानाराम राठौड़ सहित कांग्रेस कार्यकर्ता ने भाग लिया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा