बाड़मेर (Barmer)जिले की पुलिस इन दिनों एक्शन मोड़ पर है जहाँ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर आए दिन बड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी अभियान के तहत DST व रिको थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सूचना के आधार पर रहवासी मकान पर दबीस देकर 12.1 ग्राम मादक पदार्थ MD, 2 वॉकी-टॉकी व आधा दर्जन से अधिक ऑनलाइन स्कैनर बरामद कर दो मुल्ज़िम को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।
ASP जसाराम बॉस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि बलदेव नगर के एक किराए के मकान कुछ लोग मादक पदार्थों की सप्लाई कर रहे है जिसके बाद विशेष टीम गठित कर मकान पर दबीस दी जहाँ 12 ग्राम 1 मिली ग्राम MD, 2 वॉकी-टॉकी सेट और 11 ऑनलाइन स्कैनर बरामद कर साथ ही 2 मुल्ज़िम श्रवण कुमार व नरपत चौधरी को गिरफ्तार लिया गया। मुल्ज़िम पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिये और मादक पदार्थो की सप्लाई के संपर्क स्थापित कर वॉकी-टॉकी का उपयोग करते थे। वही पुलिस द्वारा मुल्ज़िमो से खरीद फरोख्त के बारे मे गहन पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल