
राजसमन्द (Rajsamand) ग्राम पंचायत बामन टुकड़ा में गुरुवार को श्री लक्ष्मीनारायण गौ सेवा समिति बामन टुकड़ा गौशाला के लिए आरक्षित भुमि का पुजन महामंडलेश्वर श्री 1008 सीताराम दास महाराज के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर गौ सेवा के इस पावन प्रकल्प का बीड़ा उठाने वाले सभी गौभक्तो को महाराज ने साधुवाद देते हुए बधाई दी। इस अवसर पर जेठूसिंह सिंह राजपुरोहित जिला अध्यक्ष राजस्थान गौ सेवा समिति, एवं गौभक्त सुरेश कुमावत ,प्रकाश दवे खेमराज दवे नारायणलाल बागोरा पुरुषोत्तम दवे प्रकाश प्रजापती, माधवेंद्र सिंह नानालाल तेली, रमेश तेली, जगदीश तेली, परसराम तेली, रतनलाल तेली,कमलेश दवे मनिष दवे महेश दवे मुकेश जोशी घनश्याम दवे दिपक दवे प्रियांशु दवे सत्यनारायण दवे, सहित बड़ी संख्या में गौ भक्तों की उपस्थिति रही। गौभक्तो ने लक्ष्मीनारायण भगवान के गगनचुंबी जयकारो का उदघोष किया आसपास से ग्रामीणो ने ढोल नगाड़ों व आतिशबाजी कर ख़ुशी का इजहार करतें हुए समिति के गौ भक्तों का उपरणा पहनाकर स्वागत किया। गौशाला के भुमि पुजन के मौके पर आसपास के ग्रामीणों में खुली की लहर व्याप्त है। इस अवसर मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
