भीलवाड़ा (Bhilwara) सिंधी समाज सेवा संस्थान (उत्तर क्षेत्र) के अध्यक्ष पद के चुनाव आर.सी. व्यास नगर स्थित सिंधु भवन में आयोजित हुए। बैठक कर चुनाव की प्रक्रिया क्रियान्वित की गई तत्पश्चात नियुक्त चुनाव अधिकारियों डॉ. गिरीश दत्ता, प्रहलाद जेठवानी व एमडी राम के निर्देशन में चुनाव सम्पादित कराए जाकर परिणाम की घोषणा की गई। नामांकन के दौरान पूर्व महामंत्री सुनील हेमराजानी ने लालचंद नथरानी (Lalchand Nathrani) का नाम अध्यक्ष पद के लिये प्रस्तावित किया एवं रमेश अगनानी सहित अन्य ने समर्थन किया। नामांकन अवधि समाप्ति के पश्चात सम्पन्न हुए चुनाव में सिंधी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी लालचंद नथरानी आगामी 2 वर्ष के कार्यकाल के लिये निर्विरोध सर्वसम्मत अध्यक्ष निर्वाचित हुए। नथरानी के निर्वाचन पर मौजूद सभी सदस्यों ने हर्ष प्रकट करते हुए माल्यार्पण कर उनका अभिनन्दन किया। इस अवसर पर नथरानी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही कार्यकारिणी गठित करते हुए टीम भावना के साथ सिंधु भवन का उत्तरोत्तर विकास करेंगे। चुनाव परिणाम को लेकर संस्थान के सदस्यों एवं पूरे समाजजनों में काफी हर्ष का माहौल है। संस्था के पूर्व अध्यक्ष दीनबन्धु खत्री, किशनचन्द दरियानी, गुरदास लखवानी आदि ने नव निर्वाचित अध्यक्ष नथरानी को उनके उज्जवल भविष्य के लिये बधाई दी। इस दौरान संस्था के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष तुलसीदास नथरानी, राजकुमार बदलानी, लक्ष्मणदास हेमनानी, पुरषोत्तम नथरानी, पंकज हेमराजानी, महेश नथरानी, अनिल रहेजा, सतीश हेमराजानी, धर्मेंद्र खटवानी, राजकुमार पहलवानी, दीपक गुरनानी, घनश्याम शामनानी, लतीश बदलानी, सुरेश नथरानी, रमेश खोतानी, दिलीप टिक्यानी, वासुदेव मंघनानी, चंद्रप्रकाश मोतियानी, ललित जेठानी, दीपेश दत्ता, विजय टिक्यानी, दिनेश मोतियानी, हीरा नथरानी, धनपत तोलानी, त्रिलोक आहूजा, विजय आहूजा, श्याम लाल, ओमप्रकाश जेठानी, किशोर खोतानी सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
