भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के ग्राम पंचायत गोवर्धनपुरा में राजस्थान ग्रामीण बैंक चिंताबा, द्वारा वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत सम्पूर्ण राजस्थान की 1596 शाखाओं द्वारा एक साथ कैंप का आयोजन किया गया। राजस्थान ग्रामीण बैंक के चेयरमेन मुकेश भारतीय ने अपने संबोधन में वित्तीय साक्षरता एवं बैंकिंग सेवाओं की पहुँच को जन-जन तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया और ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कैंप के मुख्य अतिथि नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक (डीडीएम) एम.के. शर्मा थे। वहीं क्षेत्रीय प्रबंधकए.के. दुग्गल ने ग्राहकों को वित्तीय जागरूकता, साइबर फ्रॉड से बचाव, डिजिटल लेनदेन की सुरक्षा एवं रिकेवाईसी प्रक्रिया के महत्व की विस्तृत जानकारी प्रदान की। कैंप के दौरान उपप्रधान सुखलाल गुर्जर, सचिव गोपाल दास वैष्णव, शाखा प्रबंधक रघुवीर प्रसाद जारोटीया, भागूनाथ योगी, दयाराम गुर्जर एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्राहकों को रिकेवाईसी सुविधा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी। ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने और वित्तीय समावेशन को गति देने के उद्देश्य से आयोजित इस कैंप में शाखा प्रबंधक एवं बैंक कार्मिकों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
