
भीलवाड़ा (Bhilwara) श्री श्याम मंदिर, काशीपुरी धाम में शनिवार 23 अगस्त को नंदोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। दोपहर 3 बजे से श्री श्याम महिला मंडल द्वारा भजन संध्या एवं कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार पुजारी रूपेंद्र शुक्ला एवं पंडित रवि द्वारा किया गया। पूरा मंदिर परिसर “श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम” और “खाटू वाले श्याम तेरा ही आसरा है” जैसे भजनों की गूंज से भक्तिमय बना रहा। नंदोत्सव के अवसर पर परंपरागत मटकी फोड़ नंद एवं कृष्ण रूपी बालक़ो द्वारा मटकी फोड़ का आयोजन हुआ, जिसमें बालको एवं महिलाओ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मटकी फूटने के बाद माखन का वितरण किया गया और श्रद्धालुओं ने प्रसाद स्वरूप इसका आनंद लिया। अध्यक्ष सुरेश पोद्दार ने श्याम बाबा का महत्व बताते हुए कहा कि “बाबा कलियुग के सबसे शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता हैं, सच्चे भाव से जो भी मांगो, वह अवश्य पूरा होता है। अंत में सभी भक्तों ने आरती उतारी और सुख-शांति एवं मंगलकामना की प्रार्थना की।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल