राजसमंद (Rajsamand) सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ (Mahima Kumari Mewar) ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय, राजसमंद का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर का भ्रमण किया तथा विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें विज्ञान, अंतरिक्ष और देशभक्ति के प्रति प्रेरित किया। अपने संबोधन में सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री विंग कमांडर राकेश शर्मा का उल्लेख करते हुए कहा कि जब उनसे पूछा गया था कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है, तो उन्होंने गर्व से उत्तर दिया था – सारा जहाँ से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा। यह पंक्तियाँ आज भी हर भारतीय के हृदय में देशभक्ति की भावना को जाग्रत करती हैं।
महिमा कुमारी मेवाड़ ने विद्यार्थियों को वैज्ञानिक सोच अपनाने और देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही भारत के भविष्य का निर्माण करेगी, और इसके लिए शिक्षा, अनुसंधान एवं राष्ट्रभक्ति का संगम आवश्यक है। अंत में सांसद ने विद्यालय प्रबंधन को उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण बनाए रखने हेतु धन्यवाद दिया और आशा जताई कि नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राएँ आने वाले समय में अंतरिक्ष विज्ञान सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत का नाम रोशन करेंगे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत