भीलवाड़ा (Bhilwara) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की पाँच उपशाखाओं के चुनाव रविवार को सम्पन्न हुए। जिलाध्यक्ष रामप्रसाद माणम्या ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार अगस्त माह में सभी उपशाखाओं के चुनाव सम्पन्न करवाए जाने हैं। इसी के तहत रविवार को उपशाखा आसीन्द, हुरड़ा, रायपुर, मांडलगढ और भीलवाड़ा शहर के चुनाव सम्पन्न हुए। पाँच उपशाखाओं मांडल, करेड़ा, सहाड़ा, सुवाणा और बिजोलिया के चुनाव गत रविवार 24 अगस्त को करवाए गए थे। सभी उपशाखाओं के चुनाव निर्विरोध हुए। जिला कार्यकारिणी के चुनाव वार्षिक कलेण्डर के अनुसार सितम्बर माह में सम्पन्न होंगे। जिला मंत्री सुरेश चन्द्र बड़वा के सानिध्य में उपशाखा भीलवाड़ा शहर में हुए चुनाव में अध्यक्ष बसन्ती लाल पोरवाल (Basanti Lal Porwal) मंत्री संध्या रानी सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप मेहता और महिला मंत्री शारदा विश्नोई चुने गए। आसीन्द उपशाखा में चुनाव अधिकारी राम प्रसाद माणम्या के सानिध्य में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर दूदाराम गुर्जर, मंत्री राजेश ओझा, कोषाध्यक्ष शिवराज सुथार, महिला मंत्री जसोदा तेली, सभाध्यक्ष कैलाश खटीक, उपसभाध्यक्ष कन्हैयालाल शर्मा व ईश्वर लाल भील निर्वाचित हुए। उपशाखा हुरड़ा के चुनाव मे अध्यक्ष गोपाल लाल भील, मंत्री नागेश्वर दाधीच, उपाध्यक्ष हिम्मत सिंह राठौड़ और महिला मंत्री स्नेहलता मूंदड़ा चुने गए। चुनाव अधिकारी रामेश्वर लाल आमेटा के निर्देशन में हुए रायपुर उपशाखा के चुनाव में अध्यक्ष राधेश्याम जीनगर, मंत्री विजेश सैनी, कोषाध्यक्ष भगवती लाल सुथार और सभाध्यक्ष दिनेश शर्मा सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए। मांडलगढ उपशाखा में अध्यक्ष पद पर नन्दलाल पारीक, मंत्री साँवरमल जाट, कोषाध्यक्ष मुदित शर्मा और महिला मंत्री मंजू स्वर्णकार निर्वाचित हुए। सभी उपशाखाओं के चुनाव नियमानुसार पर्यवेक्षक और चुनाव अधिकारी की देखरेख में सम्पन्न करवाए गए। चुनावों के बाद सभी उपशाखाओं के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई।
रिपोर्ट -पंकज पोरवाल