बाड़मेर (Barmer) पंचायत समिति के पास स्थित सरकारी गैरेज में शुक्रवार (18 अप्रैल 2025) दोपहर को भीषण आग लग गई। आग लगने से गैरेज में रखे कबाड़ का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर में पंचायत समिति के पास स्थित सरकारी गैरेज से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। कुछ ही देर में आग की लपटें ऊंची उठने लगीं। गैरेज में रखे कबाड़ के सामान में आग तेजी से फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से गैरेज में रखे पुराने वाहनों के पार्ट्स, और अन्य कबाड़ का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से कितना नुकसान हुआ है, इसका अभी तक आंकलन नहीं हो पाया है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल