
जैसलमेर। अंबेडकर जयंती के अवसर पर मुख्य वक्ता जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर ने एक आदर्श, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए संविधान की रचना की थी।
कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय अंबेडकर पार्क में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर विधायक छोटूसिंह भाटी द्वारा माल्यार्पण कर की गई। इस अवसर पर जैसलमेर विधायक भाटी के साथ जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, अखिल भारतीय मेघवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जैसलमेर के पूर्व विधायक रुपाराम धनदेव, पूर्व विधायक मुल्तानाराम बारूपाल, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, उप जिला प्रमुख डॉ. भूपेंद्र बारूपाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
आमसभा में अतिथियों द्वारा दलित समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस सभा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा