
जैसलमेर (Jaisalmer) लोगो और गृह के लिए आयुर्वेद “ की थीम पर आधारित दशम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस एवं सात दिवसीय आरोग्य सप्ताह समापन का कार्यक्रम जिला आयुर्वेद चिकित्सालय जैसलमेर में आज मंगलवार को आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक छोटू सिंह भाटी ने करते हुए बताया कि आयुर्वेद का प्रचलन विगत वर्षों से काफ़ी बढ़ा है और इसके उपचार से कोई अन्य साइड इफ़ेक्ट नहीं होते हैं एवं रोगों का जड़ से बेहतरे इलाज किया जाता हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला चिकित्सालय की पीएमओ डॉ चम्पा सोलंकी ने बताया कि आरोग्य सप्ताह में स्वर्ण प्राशन, इम्युनिटी बूस्टर क्वॉथ वितरण ,पंचकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन कर विभिन्न रोगियों का उपचार आयुर्वेद पद्धती से किया गया एवं चिकित्सालय में चल रहे मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के बारे में भी अवगत करवाया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में उप निदेशक डॉ ताम्बल राम, अमृतलाल दहिया ने आयुर्वेद के महत्व की जानकारी दी एवं बताया कि आयुर्वेद के नियमानुसार उचित आहार विहार से हम स्वस्थ एवं रोगमुक्त रह सकते हैं। कार्यक्रम में डॉ लक्ष्मणसिंह, डॉ रवि प्रकाश,डॉ हेमतोष ,डॉ कविता एवम चिकित्सालय के सभी नर्सिंग स्टाफ व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- कपिल डांगरा