
राजसमंद (Rajsamand) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) ने आज उदयपुर प्रवास के दौरान विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी (Deepti Maheshwari) से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने विधायक दीप्ति माहेश्वरी के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व अम्बेरी के समीप एक वाहन दुर्घटना में विधायक दीप्ति माहेश्वरी घायल हो गई थीं और तब से स्वास्थ्य लाभ की प्रक्रिया में हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान उनके उपचार की प्रगति, चिकित्सकों की सलाह तथा स्वास्थ्य लाभ से जुड़े बिंदुओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधायक दीप्ति माहेश्वरी अपनी सक्रियता और जनसेवा के लिए सदैव जानी जाती हैं, ऐसे में उनके शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना सम्पूर्ण प्रदेश की भावनाओं का प्रतीक है। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने विधानसभा अध्यक्ष के इस स्नेहपूर्ण व्यवहार और आत्मीयता के लिए आभार प्रकट किया तथा कहा कि यह शुभेच्छा उनके लिए संबल और प्रेरणा का कार्य करेगी। इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूल सिंह मीणा और भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला महामंत्री श्री पारस सिंघवी भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
