पिछले कुछ सालों में नशे की लत को लेकर मुंबई के गोवंडी इलाके की काफी आलोचना हुई थी। लेकिन अब मुंबई पुलिस इस इलाके को नशा मुक्त बनाने के लिए कमर कस रही है। पुलिस परिमंडल 6 की ओर से गोवंडी में एक भव्य नशा विरोधी रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर फिल्म अभिनेता सोनू सूद, गायक अनु मलिक समेत सह पुलिस आयुक्त सत्यनारायण चौधरी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महेश पाटिल, परिमंडल 6 उपायुक्त नवनाथ धवले आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर सोनू सूद ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने वादा किया कि जिसे भी नशा मुक्ति केंद्र की जरूरत होगी, वह मदद करेंगे। इस मौके पर विधायक अबू आजमी, सना मलिक, तुकाराम काटे मौजूद रहे। इस रैली में हजारों की संख्या में छात्र-युवा शामिल हुए। यह रैली करीब दो किलोमीटर तक निकाली गई और गोवंडी इलाके में जनजागरूक किया गया।