पाली (Pali) भारतीय सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अमराराम गुर्जर (Amararama Gurjar) ने मलावी गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम डॉ. लाज़ारस मैकार्थी चकवेरा से कामुज़ु पैलेस में भेंट कर उच्चायुक्त के रूप में अपना परिचय पत्र दिया वहाँ पर आयोजित समारोह में स्टेट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के साथ-साथ आगन्तुक पुस्तिका मे हस्ताक्षर भी किए उल्लेखनीय है कि पाली जिले के गौरव विदेश सेवा के अधिकारी गुर्जर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विदेशों के साथ भारत के मधुर संबंध बढ़ाने की कड़ी में मलावी गणराज्य में सेवाएं दें रहें हैं।
गौरतलब रहे की अमराराम गुर्जर सोजत क्षेत्र के ढूंढा लांबोडी गांव के निवासी और भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अमराराम गुर्जर ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अमराराम गुर्जर को अफ्रीकी देश मलावी गणराज्य में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। उन्होंने हाल ही में इस प्रतिष्ठित पद पर कार्यभार ग्रहण किया।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार