
राजसमंद (Rajsamand) नाथद्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के एमएससी विद्यार्थियों ने उद्यमशीलता और कौशल विकास के उद्देश्य से उदयपुर स्थित रामा फास्फेट लिमिटेड का औद्योगिक भ्रमण किया। पीआरओ धर्मेश पालीवाल ने बताया कि यह भ्रमण कंपनी के प्लांट हेड डी पी पनिया एवं एच.आर. हेड जसवंत वैष्णव के नेतृत्व तथा प्रोडक्शन मैनेजर गोवर्धन प्रसाद के सहयोग से सम्पन्न हुआ। विद्यार्थियों ने प्लांट परिसर में खाद उत्पादन की विस्तृत प्रक्रिया को समझा, जिसमें फास्फेट रॉक का खनन, अयस्क का प्रसंस्करण, एसिड के साथ प्रतिक्रिया और उर्वरक निर्माण शामिल रहे। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को फास्फेट उर्वरकों के महत्व, उद्योग की चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं पर भी जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों ने औद्योगिक क्षेत्र में करियर संभावनाओं को लेकर अपनी जिज्ञासाएँ साझा कीं। इस अवसर पर व्याख्याता डॉ. स्वाति धाकड़, यामिनी गोस्वामी, पवन काबरा सहित सभी प्रतिभागी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत