राजसमंद (Rajsamand) स्वयं सेवक दरीबा के उच्च माध्यमिक विद्यालय में एकत्रित होना शुरू हो गए स्वयं सेवको को संघ की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। फिर एक कदम ताल के साथ संचलन प्रारम्भ हुआ जो कष्ट भजन हनुमान चौक होते हुआ चिकित्सालय के पास वैष्णव मार्केट मेन बस स्टेंड होकर न्यु मार्केट हो कर सांसेरा सोनी गेस्ट हाऊस से होकर सती माता चौराहा से गमेती मौहल्ला होकर चौधरी मौहल्ला जैन मौहल्ला होकर माहेश्वरी मौहल्ला होकर वापस उच्च माध्यमिक स्कूल ग्राउंड में पहुंचे रास्ते मे जगह जगह नागरिको ने पुष्प वर्षा कर सचलन का स्वागत किया। प्रशिक्षको ने संघ के पांच मुख्य संकल्प शपथ दिलाई जिसमे समाजिक समरसता, क्टुम्ब, पर्यावरण स्वदेशी, नागरिक शिष्टाचार इन पंच परिवर्तन से राष्ट परिवर्तन होगा।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
