भीलवाड़ा (Bhilwara) बलाई समाज नवयुवक सेवा समिति जोधडास द्वारा बाबा रामदेव जी की जयन्ती पर 16वीं विशाल शोभायात्रा व वाहन रैली निकाली गई। इस शोभायात्रा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रतिभा देवठिया एवम् अति.जिला मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश मेहरा, समिति संरक्षक पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सालवी, श्रीजी गु्रप के डायरेक्टर शंकर डांगी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बलाई समाज नवयुवक सेवा समिति के प्रवक्ता प्रकाश मंगलपुरा ने बताया की पूर्व अध्यक्ष सुरेश, जगदीश, पूरण, सहित वर्तमान अध्यक्ष भंवरलाल बलाई ने अपने उद्बोधन में एकता एवं शिक्षा तथा समाज में व्याप्त कुरूतियों पर विचार व्यक्त किये। इस विशाल शोभायात्रा का सूचना केन्द्र पर बजरंग दल द्वारा भव्य स्वागत किया, सिटी कोतवाली चौराहा पर श्रीजी गु्रप द्वारा अल्पाहर वितरित किया तथा गुरू गोविन्दसिंह सर्किल पर भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व पार्षद व पूर्व जिला महामंत्री हरीश सालवी द्वारा अल्पहार दिया गया। मेघवंशी समाज शास्त्रीनगर द्वारा रैली का भव्य स्वागत करते हुए बाबारामदेव जी की आरती उतारकर उपस्थित जनसमूह को जलपान कराया। अजमेर विधुत विभाग के जेईएन लालचंद के नेतृत्व में भी जलपान वितरित किया। तत्पश्चात रैली बाबा रामदेव मंदिर हरणी महादेव पहूॅच कर बाबा रामदेव जी की आरती पश्चात ध्वजारोहण किया एवम् भोजन प्रसादी वितरित की गई तथा प्रबोध समाज जनो व भामाशाह बाबा रामदेव मंदिर बड़ी हरणी ट्रस्ट के अध्यक्ष भवानीराम गोवर्धन महुआखुर्द, शंकर भदालीखेडा, पूर्व पार्षदपति नानू राम बलाई, झरना महादेव अध्यक्ष रामेश्वर, भैरू मलाण, हजारी शास्त्रीनगर, प्रभु नारायणपुरा, रामदेव महुआखुर्द, परमानंद खामौर, भैरू मांडलगढ, नंदजी सिंगोली सहित कई समाजजन उपस्थित थे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
