
भीलवाड़ा (Bhilwara) अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में साईं लीला प्रोसेसर्स एवं लायंस क्लब भीलवाड़ा स्टार के संयुक्त सहयोग से साईं लीला प्रोसेसर्स परिसर में ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में कुल 301 यूनिट रक्तदान हुआ, जिसमें महिलाओं ने 24 यूनिट रक्तदान कर योगदान दिया। साथ ही 23 प्रतिभागियों ने पहली बार रक्तदान कर पहल की। ओर कहा की समय-समय पर ऐसे रक्तदान शिविर का आयोजन होते रहना चाहिए। ताकि लोगों में रक्तदान को लेकर भावना जगे तथा रक्तदान करने के लिए और भी लोगों को प्रेरित करें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नंदलाल जालान, नवीन जालान, डायरेक्टर, साईंलीला प्रोसेसर्स, प्रभात नेनावटी, प्रेसिडेंट, साईं लीला प्रोसेसर्स उपस्थित रहे। अतिथियों ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए इसे समाज सेवा की अनूठी मिसाल बताया। आयोजन में तेरापंथ युवक परिषद के सक्रिय पदाधिकारी एवं सदस्य निर्मल गोखरू, सुधीर दक, मानक बोहरा, दिलीप बोहरा, दुष्यंत राका, अभिषेक मेहता, शुभम दक, दीपक, गजेंद्र पितलिया, नितिन बोहरा, सौरभ दक एवं शिव प्रकाश चौधरी की विशेष उपस्थिति रही।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
