
राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र स्थित ज़नावद ग्राम पंचायत में बीड में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आगे लपेट देकर देख कर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग आग बुझाने के प्रयास शुरू किये। वहीं सरपंच ने भी आज की सूचना नगर परिषद की दमकल को दी।
आज से खेत में रखी गेहूं की सूखी फसल जलकर राख हो गई। फिलहाल आग लगने का कारणों का खुलासा नहीं हो पाया। लेकिन लोगों का मानना है कि गर्मी के चलते दावानल भटक गई है लेकिन इस आग से किस को भारी नुकसान हुआ है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह