सोजत रोड (Sojat Road) कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भव्य पथ संचलन सीरवी छात्रावास परिसर में निकला। पथ संचलन मालियो का बास,सुभाष मार्ग,फुलाद रोड,शास्त्री नगर, मुख्य बाजार होते हुए बगड़ी मार्ग से आदर्श विद्या मंदिर जाकर सम्प्पन हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जयघोष के साथ कदम ताल करते हुए भव्य पथसंचलन निकाला गया। पुलिस थाना अधिकारी जबर सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में माकूल पुलिस व्यवस्था रही।
रिपोर्ट बाबूलाल पंवार