
मैराथन ऑफ मेवाड़ के अंतर्गत भादवी छठ के पावन अवसर पर मेवाड़ के लोकदेवता भगवान श्री देवनारायण की भव्य शोभायात्रा का आयोजन दिवेर में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे दिवेर स्थित श्री देवनारायण मंदिर प्रांगण से हुआ, जहां सर्वप्रथम भगवान की प्रतिमा की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात अश्वारूढ़ रजत प्रतिमा को सुसज्जित रथ में विराजमान कर शोभायात्रा प्रारंभ हुई।
यह शोभायात्रा रेतवालिया, बस स्टैंड, मुख्य बाजार, बड़ी हथाई, छोटी हथाई, छोटावास, चंपाचौक, खटीक मोहल्ला एवं कलाल मोहल्ला होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंची। मार्ग में विभिन्न श्रद्धालुओं ने अपनी-अपनी श्रद्धानुसार प्रसाद वितरण स्टॉल लगाए तथा भक्तों की सेवा की। पूरे नगर में उत्सव का माहौल छाया रहा। शोभायात्रा में अश्वारूढ़ झांकियां, सुसज्जित घोड़े, ढोल-नगाड़े एवं डीजे की थाप पर नाचते-गाते श्रद्धालु आकर्षण का केंद्र बने। महिलाएं मंगल गीत गाती हुई यात्रा में सहभागी बनीं। आसपास के अनेक गांवों खेड़ाजस्सा, पीपरेलू, बांसाबारी, नरदास का गुड़ा, टोकरा, रतना का गुड़ा, सातपालिया आदि से सैकड़ों भक्तों ने भाग लेकर उत्सव को भव्य बनाया।
शोभायात्रा की तैयारियां पिछले पंद्रह दिनों से बड़े उत्साह के साथ की गईं, जिसमें देवनारायण सेवा मंडल एवं मंदिर भोपागण की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम के सफल संचालन में संपूर्ण ग्रामवासियों का सहयोग रहा। शोभायात्रा के समापन पर देवनारायण सेवा मंडल द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन का भी विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत