भीलवाड़ा (Bhilwara) डेयरी की संचालक मण्डल की 171वीं बैठक मानवेन्द्रप्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में समस्त निर्वाचित संचालक मण्डल सदस्यों की उपस्थिति रही। प्रबन्ध संचालक बी.के. पाठक ने बताया की बैठक में दुग्ध की क्रय दरों में दिनांक 16.09.2025 से 820/- रू. प्रति किलो फैट से बढाकर 880/- रू. प्रति किलो फेट वृद्धि का प्रस्ताव का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। Zica project 2025-2026 के अन्तर्गत adulteration milk detection machine ¼FTIR TEC- Based Milk Testing½) 2 करोड़ रु के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। वित्त वर्ष 2025-26 में संघ द्वारा अल्पकालीन कार्यशील पूंजी 35 करोड़ रु. ऋण लेने के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। भीलवाडा दुग्ध संघ के कार्यक्षैत्र में संचालित भीलवाडा शहरी/ग्रामीण सब रिटेलर योजना की अवधि को दिनांक 01.04.2026 से आगामी 01 वर्ष हेतु बढाया जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। संघ द्वारा आईसक्रीम विक्रय पर डीलरों को देय प्रोत्साहन राशि योजना वर्तमान में नियुक्त सभी पुराने एवं आगामी वित्तीय वर्ष में नये नियुक्त होने वाले वितरकों को पुनः वित्तीय वर्ष 2023-24 से 2027-28 तक बढाये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। 360 बीएमसी समितियों पर 5 किलो वाट का सोलर एनेर्जी सिस्टम लगाये लाने के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। जिसकी लागत 8 करोड़ रू.आयेगी।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
