सिरोही। जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ‘साइबर शील्ड’ अभियान के तहत बुधवार को 140 मोबाइल परिवादियों को लौटाए गए, जिसकी अनुमानित कीमत 35 लाख रुपए है। इसके साथ ही साइबर पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों का समाधान करते हुए 16 लाख 50 हजार 907 रुपए की राशि पीडि़तों को रिफंड करवाई है। इसके अलावा दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है।
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि अभियान के तहत करीबन 35 लाख रुपए के कुल 140 मोबाईल फोन बरामद कर पीडितों को दिए गए। वही 117 साइबर जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन कर 12 हजार 247 लोगों को साइबर अपराधों के बारे में किया जागरूक। सिरोही पुलिस ने साइबर की शिकायतों में त्वरित कार्रवाई करते हुए आज तक कुल 1 करोड़ 22लाख 60 हजार 544 रुपए होल्ड करवाकर 69 लाख 46 हजार 327 रुपए पीडि़तों के खाते में लौटाने में सफलता प्राप्त की।