
सोजत (Sojat) क्षेत्र के धुरासनी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब चंदलाई तालाब के पास 12 मोर मृत अवस्था में मिले, जबकि 2 मोर घायल नजर आए। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल मोरों को उपचार के लिए सियाट नर्सरी लेकर गई। रेंजर आनंद मिश्रा के अनुसार, तापघात से मोरों की मौत हुई। घटनास्थल पर वनरक्षक ओमप्रकाश, पुष्पेन्द्रसिंह, रविंद्रसिंह, भंवरलाल ,पदमा व दीक्षा सांखला मौजूद रहे। घटना ने क्षेत्र में चिंता का माहौल उत्पन्न किया। लगातार बढ़ते तापमान पर सवाल उठाए गए हैं। जागरूक टाइम्स के लिए सोजत से बाबूलाल पंवार की रिपोर्ट
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार