*रानीवाड़ा (Raniwada)* ऑल इंडिया बार परीक्षा में कुल दो लाख इक्यावन हजार से ज्यादा अधिवक्ताओं ने भाग लिया था जिसमें एक लाख चौहतर हजार के करीब अधिवक्ताओं ने सफलता हासिल की, परीक्षा बीते वर्ष पूरे देश में 30 नवंबर को आयोजित हुई थी। युवा अधिवक्ता गोविंद देवासी ने अपने पहले ही प्रयास में इस परीक्षा में सफलता हासिल की है जो परिणाम उनके विधि ज्ञान एवं कौशल का परिचय देता है। बता दे कि युवा अधिवक्ता गोविंद देवासी पुत्र प्रभुराम देवासी रानीवाड़ा के निकट जालेरा कलां के निवासी है। देवासी विधि स्नातक के बाद से ही राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में वकालत की प्रैक्टिस कर रहे हैं, देवासी ने उच्च माध्यमिक शिक्षा रानीवाड़ा के राजकीय विद्यालय से पूर्ण की थी, उन्होंने विधि में स्नातक जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर से 2023-24 में पूर्ण किया है, विधि (संविधान) में स्नातकोत्तर राजकीय बांगड़ विधि महाविद्यालय से कर रहे है, देवासी ने विधि कार्यों से निरंतर जुड़े रहने को ही सफलता का मंत्र बताया, साथ ही कहा कि विधि व्यवसाय महत्वपूर्ण होने के साथ साथ चुनौतीपूर्ण भी हैं, देवासी ने सभी युवा अधिवक्ताओं को निरंतर अध्ययन करने एवं स्वयं को अपडेट रखने का सुझाव दिया ताकि वे सफलता की ओर अग्रसर हो सके। साथ ही बताया कि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए गुरु का मार्गदर्शन आवश्यक हैं, युवा अधिवक्ताओं को निरंतर अपने सीनियर्स अधिवक्ताओं से जुड़े रहने और उनसे मार्गदर्शन लेते रहने की सलाह दी। साथ ही कहा कि बार काउंसिल के नियमों के अनुसार सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (सीओपी) प्राप्त किए बिना कोई अधिवक्ता विधि व्यवसाय नहीं कर सकता। देवासी ने पहली बार में ही ऑल इंडिया बार परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा सिद्ध की है। बार काउंसिल द्वारा AIBE XI का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है 11 फरवरी से आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी जिसकी परीक्षा 7 जून को आयोजित होगी इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।
रिपोर्ट – मुकेश लाखारा
