
राजसमंद (Rajsamand) जे के स्टेडियम में किया गया महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अपर्णा शर्मा ,ने बताया कि मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर की स्पोर्ट्स बोर्ड के निर्देशन में सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का पहली बार आयोजन राजसमंद जिले में किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्या प्रचारिणी सभा उदयपुर के सचिव डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़ ,ने सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा करते हुए खेल की सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका को बताया एवं प्रतियोगिता में हार एवं जीत को सद्भावना से ग्रहण करने का संदेश दिया l उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर शिव सिंह सारंगदेवोत ने की उन्होंने खिलाड़ियों को शपथ दिलाते हुए खेल भावना के साथ पूर्ण जोश के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रेरित किया l प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ,ने प्रतियोगिता की ट्रॉफीयो का अनावरण करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि खेल द्वारा शरीर को ताकत और मन को आत्मविश्वास देने की सबसे सुंदर साधना बताई I सभी अतिथियों ने मिलकर प्रतियोगिता का झंडारोहण किया! आयोजन सचिव महिपाल सिंह झाला ,ने महिला अंतर महाविद्यालय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का परिचय एवं रूप रेखा प्रस्तुत की l उपाचार्य डॉ. इंदर सिंह राठौड़, तथा टूर्नामेंट संयोजक डॉ.गजेंद्र सिंह चारण, द्वारा अतिथियों का पुष्टिमार्गीय परंपरा अनुसार ऊपरणा ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया ।इस अवसर पर बी एन संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह झाला ,संयुक्त मंत्री विद्या प्रचारिणी सभा,चेयरमैन बी.एन कन्या महाविद्यालय, राजसमन्द कुलदीप सिंह चूंडावत, कार्यकारिणी समिति के सदस्य करण सिंह , भंवर सिंह चौहान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनीता पालीवाल, एवं श्वेता गग्गड ने किया l
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
