निमाज। बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत तालुका विधिक सेवा समिति जैतारण द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायत और तहसीलों में विभिन्न विधिक जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत मंगलवार को तालुका विधिक सेवा समिति जैतारण की पीएलवी अनु सोनी द्वारा नाथजी की ढाणी ग्राम लांबिया व कांवलिया खुर्द में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई।
इस दौरान बालिका शिक्षा, नालसा पोर्टल, कार्यस्थल व सामान्य जीवन में महिलाओं के विधिक अधिकार, सीनियर सिटीजन के अधिकारों सहित आगामी 11 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान 260 लाभार्थियों ने भाग लिया।