राजसमंद (Rajsamand) खमनोर गांव की वीर धरा पर आई.आई.एफ.एल. फाउंडेशन (IIFL Foundation) जो कि राजस्थान राज्य में बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य, वित्तीय साक्षरता, तथा सरकारी विद्यालयों और स्वास्थ्य संस्थानों के सुदृढीकरण हेतु निरंतर कार्यरत है। फाउंडेशन द्वारा निर्मित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर, खमनोर में उद्यान एवं सर्व सुविधायुक्त प्रतीक्षालय का लोकार्पण सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ (Mahima Kumari Mewar) के मुख्य आतिथ्य , जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसिजा की अध्यक्षता, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट की विशिष्ट अतिथित्य, आई.आई.एफ.एल. फाउंडेशन की निर्देशक मधु जैन , उपखंड अधिकारी रक्षा पारीख, तहसीलदार खमनोर सुरेश नाहर,भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप काबरा, मंडल अध्यक्ष मदन सिंह परमार, हरदयाल सिंह जितेंद्र सिंह राणावत एवं सभी मोर्चा अध्यक्षों के उपस्तिथि में हुआ ।
आई.आई.एफ.एल. फाउंडेशन की निर्देशक मधु जैन ने बताया की यह उद्यान न केवल कार्यालय परिसर की शोभा बढ़ाएगा।अपितु क्षेत्रवासियों के लिए एक सुखद और उपयोगी रहेगा। साथ ही समस्त ग्रामवासियों की तरफ से मंडल अध्यक्ष मदन सिंह ने आई.आई.एफ.एल. फाउंडेशन से खमनोर में महात्मा गाँधी राजकीय इंग्लिश माध्यम हेतु एक नविन विद्यालय हेतु नविन भवन बनाने के लिए आग्रह किया। जिस पर आई.आई.एफ.एल. फाउंडेशन की निर्देशक मधु जैन ने आग्रह स्वीकार करते हुए मंच से घोषणा की, वो एवं उनकी संस्था को सरकार जगह उपलब्ध करवाती है तो नविन भवन बनाकर खमनोर गाँव को देने को तेयार है ।कार्यक्रम को सांसंद जिला कलेक्टर , तहसीलदार खमनोर,एवम भाजपा मंडल अध्यक्ष ने अपने अभिभाषण से संबोधित किया।सांसंद ने जिला कलेक्टर को तहसील रास्ते के निर्माण हेतु आ रही खामियों को दूर कर जल्द उचित समाधान निकालने को कहा।
रिपोर्ट -नरेंद्र सिंह खंगारोत