जेके पुरम निकटवर्ती गांव आदर्श डूंगरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 68वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजेश केसवानी यूनिट हैड जे के पुरम लक्ष्मी सीमेंट,अध्यक्षता हीरालाल माली जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), विशिष्ट अतिथि के रूप में गुड़िया देवी सरपंच महोदया ,रतन देवी रावल जिला परिषद सदस्य, ट्विंकल कुंवर पंचायत समिति सदस्य और पवनी देवी उप सरपंच महोदया उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि केसवानी ने अपने वक्तव्य में संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन संपूर्ण जीवन की नींव है। इसी जीवन से हम आगे बढ़ने की राह को आसान बनाते हैं। हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेल सहित विभिन्न सह शैक्षणिक गतिविधियो में भाग लेना चाहिए। ताकि हमारा मानसिक और शारीरिक विकास होता रहे।
संस्था प्रधान विजय प्रकाश गौतम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बालिकाओं के दो समूह अर्थात 17 वर्ष और 19 वर्ष के खिलाड़ियों ने खेल का प्रतिनिधित्व किया। 17 वर्ष में जिला स्तर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय-स्वरूपगंज, 19 वर्ष में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय वाटेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ प्रथम स्थान पर रहे। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक गोमाराम मीणा ने बताया कि ध्वजावतरण एवं राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। कार्यक्रम का मंच संचालन विक्रम कुमार गर्ग ने किया।