राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र के रहने वाले एक 17 वर्षीय बालक के लापता होने के बाद पुलिस कार्यवाही से नाराज ग्रामीणों और बैरागी वैष्णव समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद उन्होंने जिला कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत को ज्ञापन दिया हैं जिसमें उन्होंने बाद थाना पुलिस पर कार्यवाही में ढलाई बरतने का आरोप लगाया है। वही इसको लेकर पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने इस मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
समाजसेवी शंभू लाल वैष्णव ने कहा कि वैष्णव समाज के लोग आज कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन देने के लिए पहुंचे हैं हमारी समाज का 17 वर्षीय सांवरमल वैष्णव जो दिनांक 31 अगस्त को घर से निकला जो आज तक वापस घर नही आया है जिसका माण्डल थाना में मामला भी दर्ज है, लेकिन आज तक थानाधिकारी द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गई और न ही हमें कोई संतुष्ट पूर्वक जवाब दिया जा रहा है। सांवरमल वैष्णव को गायब हुए आज 10 दिन बीत चुके है जिससे इनका पूरा परिवार सदमे में है और उसके साथ क्या घटना घटित हुई है। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इस मामले को लेकर एक विशेष टीम गठित कर दी गई है जो इसमें कार्यवाही कर रही है जल्दी बालक को ढूंढ लिया जाएगा।