Bhilwara के नगर विकास न्यास में स्थित सभागार में जिला कलेक्टर और यूआईटी अध्यक्ष नमित मेहता की अध्यक्षता में सिटी डेवलपमेंट कमेटी की बैठक आयोजित को गई। आयोजित समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने शहर के सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति , सौंदर्य करण के लिए पार्कों के विकास, सड़कों का सुदृढ़ीकरण, ट्रैफिक व्यवस्था सुधार सहित अन्य शहरी सौंदर्यीकरण के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
नगर विकास न्यास अध्यक्ष और जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि मासिक रूप से सिटी डेवलपमेंट कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया है इसको लेकर शहर की सुंदरता सड़कों का शुद्धिकरण ट्रैफिक व्यवस्था और सौंदर्य करण के कार्य को लेकर को लेकर चर्चा की गई है इसके साथ ही बारिश के बाद सड़कों की मरम्मत के लिए नगर विकास न्यास अधिकारियों और नगर परिषद को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए शहर में ट्रैफिक लाइट और किन जगहों पर वन में किया जा सकता है इस पर चर्चा की गई है शेष कार्यों को तय समय में किया जाए। शहर के सौंदर्यीकरण के लिए बैठक में लिए कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण हो, इसके लिए अधिकारी करें नियमित मॉनिटरिंग करें। इसके लिए प्रभारी अधिकारी यातायात उपखंड अधिकारी व नगर विकास न्यास व नगर परिषद के अधिकारी को परीक्षण करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त शहर में ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए प्राइवेट बस स्टैंड के लिए जगह का चिन्हीकरण करने पर भी विस्तृत चर्चा की गई हैं। इसके लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर को कमेटी के गठन संबंधी दिशा निर्देश दिए गए। शहर के 15 कार्य जो जिले में मॉडल के रूप में विकसित किए जाने हैं उनका चिन्हीकरण कर शीघ्र अग्रिम कारवाई के निर्देश दिए। शहर की मुख्य सड़कों के साथ इंटरलॉकिंग टाइल के प्रस्ताव संबंधी दिशा निर्देश भी दिए गए।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल