
Rajasthan – श्रीनाथजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (Shri Nathji Institute of Biotechnology and Management) में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित राजसमंद। उपली ओडन स्थित श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट महाविद्यालय में नवप्रवेशित बीबीए, बी कॉम विद्यार्थियों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में नव आगंतुक विद्यार्थियों का तिलक और मोली बांध कर स्वागत किया गया। प्राचार्या डॉ दीप्ति भार्गव ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए संक्षिप्त रास्ता नहीं होता है। इसके लिए सकारात्मक ऊर्जा, कठिन परिश्रम और लगन के साथ भविष्य का लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर रचनात्मक और नवाचार के प्रति प्रेरित कर कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी आपके साथ रहेंगे। उन्होंने महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों, शारीरिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करते हुए वर्ष में होने वाली अन्य प्रतियोगिताओं व गतिविधियों से अवगत कराया।
स्वागत समारोह में नव प्रवेशित विद्यार्थी व उनके माता- पिता तथा महाविद्यालय विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह में महाविद्यालय छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षा, नेतृत्व क्षमता, तार्किक क्षमता, शारीरिक व मानसिक विकास, बहु विषयक अनुभवों को सांझा किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थी आस्था, गुनगुन, चांदनी, गौतम, प्रिंस, नेहा, छवि, गर्वित पालीवाल ने भी अपने अनुभव व्यक्त किए।
समारोह के अंत में अभिभावकों द्वारा किए गए प्रश्नों के उत्तर के माध्यम से प्राचार्या द्वारा उनकी जिज्ञासा को शांत किया। महाविद्यालय द्वारा वृक्षारोपण अभियान 2025 ” एक पेड़ माँ के नाम” के तहत वृक्षारोपण में नव प्रवेशित विद्यार्थियों और अभिभावको द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा किए गए स्टार्टअप की प्रदर्शनी भी लगाई गईं। जिसमें डैकोरेटिव, फैशनेबल प्रोडक्ट में अभिभावकों द्वारा अपनी रुचि दिखाते हुए विद्यार्थियों की सराहना करते हुए खरीदारी की और विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं समस्त फैकल्टी सदस्य मौजूद थे ।
रिपोर्ट : नरेंद्र सिंह खंगारोत