सोजत (Sojat) समारोह में सांसद पी पी चौधरी के मुख्य आतिथ्य , विधायक शोभा चौहान की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण दवे , मंजू जुगल किशोर निकुंम नगर पालिका के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ ।इस अवसर पर सांसद चौधरी ने कहा कि युवा पीढ़ी को खेलों के प्रति जागरूक करने का सोना व संकल्प मोदी जी का है ।समारोह में प्रतियोगिता के दौरान क्रिकेट , वॉलीबॉल , खो खो , रस्साकशी , फुटबॉल खेलों के विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए ।कार्यक्रम का सफल संचालन उदघोषक गजेन्द्र गर्ग बगड़ी ने किया ।इस अवसर पर भंवरलाल सेणचा, दिग्विजय सिंह, राजेंद्र किसान, संयोजक राकेश कश्यप , खेल प्रभारी विक्रम सिंह , राजेंद्र सिंह , उदाराम , शोभा त्रिवेदी सहित सैकड़ो शहर वासी उपस्थित थे ।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार
