भीलवाड़ा। पेड़-पौधे हमारे प्रकृति का अमूल्य उपहार हैं, प्राणी मात्र का जीवन पेड़-पौधे पर निर्भर है, वृक्ष हमारे जीवनदाता हैं, उनका संरक्षण, संवर्धन एवं अधिक से अधिक पौधों का रोपण हम सबकी प्रमुख जिम्मेदारी है। यह बात भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अजमेर संभाग प्रभारी हमीद मोहम्मद शेख ने मांडल कस्बे के कब्रिस्तान पर पौधारोपण के दौरान कही।
शेख ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना प्रत्येक मनुष्य की नैतिक जिम्मेदारी है। इसके लिए हमें आगे आना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। पर्यावरण के संरक्षण के लिए हमें अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। इससे पुर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रारंभ एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत मांडल कस्बे के बावजी की नाड़ी शैख, सैय्यद, मुगल, कुरैशियान, निलगरान, छिपा, मंसूरी समाज के कब्रिस्तान पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अजमेर संभाग प्रभारी हमीद मोहम्मद शेख के नेतत्व में तथा मांडल सरपंच संजय कुमार भण्डिया के सानिध्य में पौधारोपण किया गया।
इस मौके पर सरपंच भण्डिया ने कहा कि हरियाली लाये खुशहाली ओर प्रदूषण भी कम हो इसीलिए प्रधानमंत्री ने यह नाम दिया। एक पेड़ मां नाम समर्पित कर एक नई सोच के साथ पौधा रोपण करने की अपील की है, जिसका हमें संकल्प लेना चाहिए। भण्डिया ने कहा कि पेड़-पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोख लेते हैं और हमें शुद्ध प्राणदायिनी वायु देते हैं।
इसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए। पेड़-पौधे लगाने के बाद उनका संरक्षण करना भी बहुत अनिवार्य है। इस मौके पर हाजी मुंशी खान, हाजी मुबारिक बेग, बाबू मोहम्मद शैख, नारू मोहम्मद, अता मोहम्मद, कालू शेख, हाजी फारूक, रसीद, सफी नीलगर, मुख्तियार साह, बाबू, रसीद कुरेशी, रमजान कुरेशी सहित कई गणमान्य लोगों की सहयोग से गुलाब चमेली, गुलमोर, शीशम, जामुन के लगाकर सब ने अपनी अपनी जिमेदारी से उनको संरक्षण करने की जिम्मेदारी के साथ ही पोधों को सुरक्षित रखरखाव करने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा