
रेवदर (Reveder) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट गुरुवार को रेवदर क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान करोटी स्थित एक निजी होटल में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में मंडल कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवीदान चारण करोटी ने पायलट का माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अपने लोकप्रिय नेता को बीच देखकर भारी उत्साह देखा गया। स्वागत समारोह के पश्चात सचिन पायलट रेवदर विधायक मोतीराम कोली (MLA Motiram Koli) के निवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने विधायक की माता के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवारजनों को ढांढस बंधाया।पायलट ने इस अवसर पर विधायक मोतीराम कोली की अस्वस्थ चल रही पत्नी से भी मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी, पूर्व विधायक संयम लोढ़ा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह रोहुआ, मंडल अध्यक्ष देवीदान चारण करोटी सहित कई स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
रिपोर्ट – रमेश माली