
जैसलमेर। राजकुमारी रत्नावती गर्ल्स स्कूल जैसलमेर में 128 इको टास्क फोर्स द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर विशेष वृक्षारोपण अभियान और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्थानिक पौधों का रोपण किया अभियान छात्राओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और प्रकृति के साथ जुड़ने का एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ। साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने पर्यावरण और प्रकृति से जुड़े चित्र बनाए।
राजकुमारी रत्नावती गर्ल्स स्कूल, जैसलमेर थार मरुस्थल के ह्रदय में स्थित है और इसका उद्देश्य कनोई, सलखा, सम गांव, लाखमणों और लूनो की बस्ती की समुदायों की लड़कियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना है। वर्तमान में यह विद्यालय एलकेजी से कक्षा 6 तक की 171 छात्राओं को शिक्षा दे रहा है। इस स्कूल की स्थापना जैसलमेर के शाही परिवार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से की गई है, और यह स्कूल वंचित बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करता है।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा