राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। गुरुवार (5 सितंबर, 2024) की देर रात सरकार ने 108 IAS अफसरों का तबादला कर दिया है। वही, 20 IAS अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राजस्थान की पॉपुलर IAS अधिकारी टीना डाबी को सरकार ने एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। जैसलमेर जिले की कलेक्टर रह चुकी टीना डाबी (Tina Dabi) को बाडमेर जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है। वही सरकार ने उनके पति प्रदीप गवांडे (Pradeep Gawande) को जालोर जिले का कलेक्टर बनाया है। सरकार ने प्रदीप गवांडे को दूसरी बार कलेक्टर बनाया है। इससे पहले वे चूरू जिला कलेक्टर रह चुके हैं।
Rajasthan | 108 IAS officers transferred/posted, 10 officers given posting while 20 officers given additional responsibility; official orders issued. pic.twitter.com/MksBBQPINt
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 6, 2024
7 सितंबर को करेगी पदभार ग्रहण
बता दे, IAS टीना डाबी कल यानी शनिवार (7 सितंबर, 2024) को सुबह 10:00 बजे कलेक्टर ऑफिस में पहुंचकर पदभार ग्रहण करेगी। आज यानि शुक्रवार (6 सितंबर, 2024) को टीना डाबी बाड़मेर पहुंची। उन्होंने कुछ देर अधिकारी से वार्तालाप की। इस दौरान उप खण्ड अधिकारी समंदर सिंह भाटी साथ रहे।
Rajasthan | 108 IAS officers transferred/posted, 10 officers given posting while 20 officers given additional responsibility; official orders issued. pic.twitter.com/8MKixCU5wg
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 6, 2024
2016 बैच की IAS अधिकारी है टीना डाबी
जानकारी के लिए बता दे कि 2016 बैच की IAS अधिकारी टीना डाबी इससे पहले जयपुर में रोजगार गारंटी योजना की आयुक्त और श्रीगंगानगर जिला परिषद की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर काम कर चुकी हैं। बता दे, जैसलमेर जिला से मैटरनिटी लिव लेने के बाद IAS अधिकारी टीना डाबी ने राज्य सरकार से नॉन फील्ड पोस्टिंग मांगा था, जिसके बाद से उनको जयपुर में रोजगार गारंटी योजना के आयुक्त पर पोस्टिंग मिली थी।
आपको बता दे, टीना डाबी ने यूपीएससी में टॉप कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। तलाक के बाद टीना ने IAS अधिकारी प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी रचाई हैं। टीना की बहन रिया डाबी भी IAS अधिकारी हैं। रिया ने 2020 में यूपीएससी क्रैक किया था। खबरों की माने तो टीना डाबी सितंबर में मां बनने वाली हैं। टीना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है।