राजसमंद जिले के पंचायत समिति राजसमंद के राजसमंद निकटवर्ती सुन्दरचा में ग्राम बड़ा भाणुजा से प्रातः स्मरणीय आराध्य प्रभु श्रीलक्ष्मीनारायण भगवान ठाकुर जी गाजे बाजे और शाही लवाजमे के साथ ग्राम सुन्दरचा में आयोजित मायरा कार्यक्रम ओर पालीवाल समाज के नवनिर्मित भवन के शुभारंभ कार्यक्रम में पधारे। लक्ष्मीनारायण भगवान के रामेश्वर महादेव चोराया पर पधारने की पावन वेला में पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड, 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति सहित समस्त पालीवाल मेनारिया नागदा समाज द्वारा ठाकुर जी का भव्य स्वागत अगवानी आतिशबाजी ओर पुष्प वर्षा कर की गई।
इस अवसर पर पालीवाल ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी संरक्षक स्व जमनालाल के सुपुत्र चन्द्रकान्त पालीवाल चंदू सेठ, पद्मश्री डॉ श्यामसुंदर पालीवाल मोरवड, 44 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति अध्यक्ष शंकरलाल पुरोहित महामंत्री सेवाराम बागोरा, 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति पूर्व पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल, मंत्री भगवतीलाल पालीवाल ,कार्यकारिणी सदस्य जानकीलाल व्यास कालूराम पाटवी, पालीवाल ब्राह्मण महासभा संस्थापक घनश्याम पालीवाल, कोषाध्यक्ष गिरजाशंकर पालीवाल, संगठन मंत्री रामचंद्र पालीवाल, राजसमन्द जिला अध्यक्ष जगू काका, वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन पालीवाल, उपाध्यक्ष गोपाल पालीवाल, केंद्रीय कार्यकारिणी सह संयोजक एडवोकेट भरत पालीवाल के नेतृत्व में सर्व पालीवाल समाज के तीन हजार से अधिक समाज बंधु मातृशक्ति उपस्थित थी।
बड़ा भानुजा से पधारे लक्ष्मीनारायण भगवान की अगवानी के लिए सुन्दरचा से भी ठाकुर जी स्वयं हाइवे स्थित चोराया पर पधारे तत्पश्चात 3 बजे ठाकुर जी के सानिध्य में सुन्दरचा रोड पर 44 श्रेणी पालीवाल समाज के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ कार्यक्रम राजसमन्द विधायक दीप्तिकिरण माहेश्वरी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया, आर एस एस प्रचारक, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य माधव लाल चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष नाथद्वारा प्रवीण जोशी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद पुरोहित, मदन सिंह कुंठवा, हरदयाल सिंह मंडल अध्यक्ष कोठारिया, देवकीनंदन गुर्जर पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष,की उपस्थिति में हुआ।
अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक भामाशाह चंदू सेठ बड़ा भानुजा वीरेंद्र पुरोहित के नेतृत्व में समाज बंधुओ ने किया। इस अवसर पर सहायक कलक्टर नाथद्वारा लतिका पालीवाल भी उपस्थित रही। पालीवाल सभा भवन के शुभारंभ के पश्चात शोभायात्रा के साथ ठाकुर जी देर शाम सुन्दरचा रतनी देवी दिलीप के मायरा कार्यक्रम में साक्षी बने तथा ठाकुर जी की ओर से चंद्रशेखर पालीवाल घनश्याम पालीवाल यश पालीवाल शोभा देवी जमनालाल ने मायरा भरा।
द्वितीय दिवस दोनों ठाकुर जी नगर ब्राह्मण केसर रस्म इत्यादि पश्चात पुनः धूमधाम से गाजे बाजे के साथ बड़ा भानुजा के लिए प्रस्थान किया और समाज बंधुओ ने रामेश्वर महादेव चोराया तक जाकर शयन आरती पश्चात विदाई दी। इस दौरान विप्र फाउंडेशन से नरेश पालीवाल, रिंछेड उदयपुर महेश पालीवाल, उदयपुर तारा देवी, उदयपुर शंकर लाल पालीवाल, सूरत लहरीलाल दवे बामन टुकड़ा, भैरूलाल जोशी सांगठ, सुंदरलाल विष्णु पालीवाल, धायला गिरीश पालीवाल, नाथद्वारा मुकेश पालीवाल, कपिल राकेश पालीवाल, सौरडाई गोपाल कृष्ण पालीवाल, देवथड़ी रमेश दवे बड़ा भानुजा मंडल अध्यक्ष गोपाल श्रीमाली मनोज भगवानदा अशोक बागोरा कांकरोली ओम पुरोहित कांकरोली जगदीश पालीवाल डेलाना इत्यादि सहित सैकड़ों समाज बंधु भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह