Bhilwara जिला माहेश्वरी महिला संगठन की तीसरी कार्यकारिणी बैठक आयोजित

4 Min Read
Bhilwara जिला माहेश्वरी महिला संगठन की तीसरी कार्यकारिणी बैठक आयोजित 3

Bhilwara। भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा तीसरी कार्यकारिणी बैठक नगर माहेश्वरी महिला संस्थान, भीलवाड़ा और आरकेआरसी महिला संगठन के संयुक्त तत्वाधान मे महेश छात्रावास परिसर में आयोजित की गई। जिसमें 200 से अधिक सदस्याओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जय उमा महेश के उद्घोष से शुरू हुई “बूंदों की बैठक 2025” संगठन के सातवें सत्र की तीसरी कार्यकारिणी और छठी कार्यसमिति बैठक हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मंचासीन अतिथियों के स्वागत से हुआ। इनमें पश्चिमांचल संयुक्त मंत्री शिखा भदादा, प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य मनोरम कालिया एवं जिला संरक्षिका वीणा राठी प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। लीना कोठारी, नीलम दरगड़ और चेतना बसेर, दीपशिखा शारदा, ज्योति मंत्री, प्रिया न्याति, सुमन भंडारी, आशा दरगड़ ने मधुर महेश वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिला अध्यक्ष प्रीति लोहिया ने अपने स्वागत भाषण में सभी तहसील अध्यक्षों और नवगठित काछोला महिला मंडल का अभिनंदन किया। उन्होंने सभी तहसीलों से परिचय सम्मेलन, कन्यादान और आत्मरक्षा प्रशिक्षण जैसे जनकल्याणकारी कार्यों को फिर से शुरू करने का आह्वान किया। नगर अध्यक्ष डॉ. सुमन सोनी ने भी अपनी स्वर लहरियों से स्वागत उद्बोधन दिया। जिला सचिव भारती बाहेती ने सचिवीय प्रतिवेदन और पिछली बैठक की पुष्टि प्रस्तुत की। पश्चिमांचल संयुक्त मंत्री शिखा भदादा ने तहसील रिपोर्टिंग की सही विधि समझाते हुए कहा कि रिपोर्ट समितियों के अनुसार होनी चाहिए, न कि केवल पर्वों और त्योहारों पर. उन्होंने काम के प्रति लगन और सीखने की भावना को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया। प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा ने “शिखर संगम” की सफलता का जिक्र करते हुए संगठन की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, “संगठन में ही शक्ति है। संगठित तहसीलें ही भीलवाड़ा की गरिमा बढ़ा रही हैं। कोषाध्यक्ष वंदना बाल्दी ने आय-व्यय का स्पष्ट विवरण साझा किया। संगठन मंत्री दिव्या काल्या ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। शाहपुरा, माण्डल, गंगापुर, बनेड़ा, भीलवाड़ा, बागोर, करेड़ा, जहाजपुर, माण्डलगढ़ और गुलाबपुरा सहित विभिन्न तहसीलों के अध्यक्षों ने अपने कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिससे संगठन की सक्रियता और जमीनी पकड़ साफ दिखी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिलाध्यक्ष प्रीति लोहिया, जिला सचिव भारती बाहेती, नगर अध्यक्ष डॉ. सुमन सोनी, नगर सचिव सोनल माहेश्वरी, आरकेआरसी अध्यक्ष चेतना जागेटिया, और आयोजन प्रभारी राधा न्याति एवं इंद्रा हेडा, निशा काकाणी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन नगर मंत्री सोनल माहेश्वरी द्वारा भावभीने शब्दों में आभार प्रदर्शन के साथ हुआ. नगर संगठन और आरकेआरसी ने पूरे आयोजन को गरिमामयी ढंग से संपन्न कराया। “बूंदों की बैठक 2025” न केवल संगठनात्मक संवाद और समीक्षा का एक सशक्त मंच बनी, बल्कि सावन की उमंगों के साथ महिला सशक्तिकरण और सामाजिक चेतना का भी एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया। अंत मे जिला सचिव भारती बाहेती ने सभी का ज्ञापित किया।
अहसास कराया. पूरे आयोजन में उल्लास, सौहार्द और सावन की मस्ती का अद्भुत संगम देखने को मिला।

रिपोर्ट – पंकज पोरवाल

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version