बीकानेर। पूगल रोड स्थित अनाज मंडी में जिंसों की नई आवक शुरू होने के साथ ही व्यापारियों की टेंशन बढ़ गई है। मंडी की चार दीवारी चार महीने से टूटी है। लोगों ने जगह-जगह चोर रास्ते बना लिए हैं। मूंगफली सीजन के दौरान मंडी में मूंगफली चोर सक्रिय थे।
अब व्यापारियों को डर है कि जीरा, इसबगोल, सरसों, मैथी तथा गेहूं की आवक पर कहीं चोरों की नजर नहीं पड़ जाए। अनाज मंडी अध्यक्ष रामदयाल सारण ने बताया कि लंबे अर्से से मंडी की चार दीवारी क्षतिग्रस्त है। दीवार के नीचे से दुपहिया वाहन निकल रहे हैं।
इस संबंध में मंडी प्रशासन को कई बार अवगत करवाया, लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सारण ने बताया कि मूंगफली सीजन के दौरान यहां रोजाना मूंगफली की बोरियां चोरी हो रही थी। कई बार चोरों को रंगे हाथों पकड़ा था। बता दें मंडी में आवक और निकासी का एक ही गेट है, जहां चौकीदार भी रहता है। लेकिन क्षतिग्रस्त दीवार के कारण चौकीदार आने-जाने वाले लोगों पर पूरी नजर नहीं रख सकता।
दीवार के सहारे अतिक्रमण की भरमार
पूगल रोड अनाज मंडी की दीवार के सहारे लोगों ने अतिक्रमण कर रखे हैं। यहां बजरी, ग्रिट, कंकरीट और अन्य निर्माण सामग्री का विक्रय अवैध रूप से किया जा रहा है। मंडी के कारोबारी रामस्वरूप ने बताया कि मंडी की दीवार के सहारे अतिक्रमण को रोकने के लिए मंडी प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। यहां अतिक्रमण होने से हाइवे पर कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। अतिक्रमण हटाने के लिए मंडी प्रशासन को कई बार ज्ञापन भी दिए गए। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।