राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया में स्थित प्रमुख तीर्थ स्थल तिरस्व महादेव मंदिर ट्रस्ट के कार्यों की जांच की मांग को लेकर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जिला कलेक्ट्री पहुंचे और जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर मंदिर ट्रस्ट के सचिव मांगीलाल को हटाने की मांग रखी और ट्रस्ट द्वारा किए गए पिछले कामों की जांच करने की भी मांग की।
ग्रामीण शिवलाल ने कहा कि तिलस्वा महादेव मंदिर में लाखो की संख्या में श्रद्धालु आते है। ट्रस्ट में हर समाज के दो-दो योग्य व्यक्तियों को जोडा जाकर समस्त कार्यकारीणी के बारे में आम जन को जानकारी दी जानी चाहिए। पिछले 26 वर्षों से एक ही कार्यकारीणी की मनमानी से कार्य किया जा रहा है। हम चाहते हैं कि नई कार्य समिति बनाई जाये और विकास कार्य में पारदर्शिता बरती जाए। ट्रस्ट के विगत 15 साल का आय व व्यय का लेखा जोखा दिखाया जाए। भगवान के खाते में कुल कितनी जमीन है, किसके नाम पर है। सोना,चांदी,नकदी व चल व अचल संपति का समस्त ब्यौरा सार्वजनिक करवाया जाए।
ग्रामीण शिवलाल ने आगे कहा कि बिना किसी सहमति के कोई उपभोग कर रहा है तो उसके खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज करवाया जाए। मंदिर में अब तक जितने भी निर्माण कार्य हुए है। उनके नियमानुसार टेंडर निकले है अथवा नहीं या बिना टेंडर मिलीभगती से सारा पैसा खर्च हो रहा है। इसकी जांच करवाई जावे। अगर बिना बैठक निर्णय के किसी की मनमर्जी से पैसे खर्च हुए है तो उसके खिलाफ़ कानूनी कार्यवाही की जाए। ट्रस्ट में सभी समाज के लोगों को ट्रस्ट में जोड़ा जाए। जातियो को समानता का अधिकार दिया जाए।