अजमेर (Ajmer) सोमवार 29 सितम्बर। महर्षि दयानन्द सरस्वती के 142 वें बलिदान दिवस एवं आर्य समाज स्थापना सार्द्धशताब्दी 150 वां वर्ष के अवसर पर महर्षि दयानन्द सरस्वती की उत्तराधिकारिणी परोपकारिणी सभा, अजमेर द्वारा तीन दिवसीय भव्य ऋषि मेला 10. 11.12 अक्टूबर 2025 तदनुसार कार्तिक कृष्ण चतुर्थी से षष्ठी संम्वत् 2082 को ऋषि उद्यान, पुष्कर मार्ग, अजमेर राज. में आयोजित होगा।
प्रधान ओम मुनि वानप्रस्थी ने बताया कि तीन दिवसीय मेले के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र कुमार आर्य चेयरमैन, जे.बी.एम. ग्रुप होंगे। इसके अलावा देश विदेश के अनेक साधु महात्मा राजनितिज्ञ और आर्य जगत के विद्वान आचार्य सहित आम जन भाग लेंगे। मेले में कई कार्यक्रम और सम्मेलन आयोजित होंगे जिसमे- 1.कृण्वन्तो विश्वमार्यम् सम्मेलन, 2.वेद-रक्षा सम्मेलन, 3 परमात्मा और आत्मा ज्ञान-विज्ञान की कसौटी पर, 4.वैदिक दर्शनों और उपनिषदों का संदेश, 5.आर्य समाज और युवा जगत् : कितना निकट कितना दूर ?, 6. भारतीय संविधानः कितना भारतीय कितना अभारतीय, 7.आज की राजनैतिक परिस्थितियों में आर्यसमाज की भूमिका, 8. महर्षि दयानन्द की विश्व को देन, और 9. परोपकारिणी सभा का आर्य समाज की प्रगति में योगदान आदि ।
मंत्री कन्हैया लाल आर्य ने बताया कि इस अवसर श्री गजानन्द आर्य की स्मृति में वेद गोष्ठी आयोजित होगी जिसका विषय- वेदों और ऋषि दयानन्द के मत में ईश्वर का स्वरूप पर विद्वत जन चर्चा करेंगे। इसके अलावा संन्यास और वानप्रस्थ की दीक्षा लेने वालो को दीक्षा दी जायेगी। साथ ही ऋषि दयानन्द के जीवन पर प्रदर्शनियां और नाटिकाएं आकर्षक के मुख्य केंद्र होंगे। बोद्धिक ज्ञान के तहत वेद कण्ठस्थ करण की प्रतियोगिता । तथा आर्य साहित्य एवं यज्ञादि उपकरणों का विक्रय के स्टाल भी लगवाये जायेगे जहां से ऋषि भक्त स्वाध्याय के लिए वैदिक साहित्य और यज्ञकर्म के लिए यज्ञपात्र और सामग्री क्रय कर सकेंगे। सभा की और से उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्त्ताओं और विद्वानों का सम्मान किया जायेगा। । प्रधान ओम् मुनि वानप्रस्थी मंत्री कन्हैयालाल आर्य एवं समस्त न्यासी तैयारीयों में जुटे हैं।
रिपोर्ट – घेवरचन्द आर्य
