भीलवाडा (Bhilwara) जिले के नौगांवा स्थित माधव गौशाला परिसर में स्थापित श्री सांवरिया सेठ मंदिर में इन दिनों नवरात्र के विशेष अनुष्ठानों की धूम मची हुई है। श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट की प्रेरणा से आयोजित इन धार्मिक आयोजनों में स्थानीय भक्तजन पूरी आस्था और उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। मंदिर परिसर में भक्तजन भगवान ठाकुर जी के साथ गरबा खेलकर भक्ति का अनूठा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, सुख-शांति की कामना के साथ हवन एवं यज्ञ में उत्साह पूर्वक आहुतियां दी जा रही हैं। यह नजारा पारंपरिक आस्था और आधुनिक उत्सव के मेल को दर्शाता है। ठाकुर जी का नित्य नया श्रृंगार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जिसे पंडित दीपक और आनंद पाराशर पूरी श्रद्धा के साथ कर रहे हैं। मंदिर में नियमित रूप से दुर्गा सप्तमी का पाठ भी चल रहा है, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय माहौल में सराबोर है। हाल ही में, भक्त राजेश की ओर से भी विशेष हवन का आयोजन करवाया गया, जिसमें कई श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रमों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक सुरेश भाई का निरंतर सानिध्य प्राप्त हो रहा है। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि महोत्सव को और भव्य बनाने के लिए आपस में सामंजस्य बनाए रखने की आवश्यकता है। उनके इस संदेश ने उपस्थित सभी भक्तों को एकजुट होकर उत्सव मनाने के लिए प्रेरित किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि नवरात्र के पावन अवसर पर भजन सहित विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। मंदिर और गौशाला परिसर में जारी ये आयोजन क्षेत्र की धार्मिक चेतना को नई ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
