
राजसमंद (Rajsamand) जिले के देवगढ़ स्वच्छता को एक जन आंदोलन बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को मूर्त रूप देते हुए नगर पालिका देवगढ़ ने स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत एक अनूठी पहल की। शुक्रवार को पालिका के अधिशाषी अधिकारी ईओ विजेश मंत्री के कुशल निर्देशन में, स्वच्छ भारत की ब्रांड एम्बेसडर भावना पालीवाल और उनकी समर्पित टीम ने लगभग 2500 फीट ऊंची सेंड माता की दुर्गम पहाड़ी पर पहुंचकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस ऐतिहासिक अवसर पर स्वच्छमय जयते के नारों से अरावली की वादियां गूंज उठीं। यह अभियान केवल प्रतीकात्मक नहीं था, भावना पालीवाल और उनकी टीम ने पहाड़ी पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं द्वारा छोड़े गए कचरे और प्लास्टिक को हटाने के लिए एक व्यापक स्वच्छता गतिविधि और साफ-सफाई अभियान चलाया। कचरा संग्रहण बैग लिए, टीम ने दुर्गम रास्तों की परवाह न करते हुए पहाड़ी के कई स्थानों को साफ़ किया । इस अवसर पर पालीवाल ने कहा स्वच्छता केवल कुछ लोगों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह एक सामूहिक यज्ञ है जिसमें प्रत्येक नागरिक की आहुति आवश्यक है। सेंड माता पहाड़ी, जो हमारी आस्था और गौरव का प्रतीक है, को स्वच्छ रखकर हम न केवल पर्यावरण का संरक्षण कर रहे हैं, बल्कि अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर कल का निर्माण भी कर रहे हैं। उन्होंने इस अभियान में भाग लेने वाले सभी स्वच्छता योद्धाओं की सराहना की। जिस प्रकार हम अपने घरों को स्वच्छ रखते हैं, उसी प्रकार हमें अपने सार्वजनिक स्थानों, विशेषकर हमारे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को भी साफ-सुथरा रखना चाहिए। 2500 फीट की ऊंचाई से स्वच्छमय जयते का नारा देकर हम यह संदेश देना चाहते हैं कि स्वच्छता के लिए हमारे इरादे भी हिमालय जितने ऊंचे हैं।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत

 
			 
                                
                              
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		