
जैसलमेर (Jaisalmer) शासन प्रशासन के ढुलमुल रवैये से आहत ओरण प्रेमियों ने जैसलमेर आराध्य देव भगवान श्री लक्ष्मीनाथ जी के नाम ज्ञापन लिखकर धरना स्थल से नंगे पैर सोनार दुर्ग स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर में जाकर प्रभु की दर पर भेंट किया। ओरण प्रेमियों ने जैसलमेर आराध्य देव को लाल पैन से ज्ञापन लिख ओरण गोचर तालाबों इत्यादि को राजस्व रिकार्ड में दर्ज कराने हेतु भेंट किया। ज्ञात रहे कि जैसलमेर के आराध्य श्री लक्ष्मीनाथ जी द्वारा पूर्व में महारावल गिरधरसिँह के नंगे पैर भाव से अकाल के दौरान गड़ीसर को बरसात कर भरवा दिया था। ओरण प्रेमियों का ज्ञापन भी आरध्य देव मंजूर कर देंगे ऐसी उम्मीद है।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
