
राजसमंद (Rajsamand) चारभुजा तहसील क्षेत्र के गांवो में शनिवार को भारतीय डाक विभाग द्वारा वित्तीय समावेशन एवं महिला सशक्तिकरण हेतु परिमंडल कार्यालय जयपुर के निर्देशानुसार उपखंड द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। निरीक्षक डाकघर देवगढ़ शाहनवाज खान ने बताया कि “समर्थ बालिका समृद्धह भारत” अभियान के तहत उपखंड में प्रत्येक ग्राम में शाखा डाकपाल द्वारा डोर टू डोर एवं सोश्ल मीडिया के मार्फत व्यापक प्रचार किया गया। साथ ही सभी पंचायत स्तर पर भी कैंप कर जागरूकता फैलाई गई। इसी क्रम में मगरा क्षेत्र कि ग्राम पंचायत डुंग जी का गाँव कि लेखिका सरपंच कंचन राठौड़ ने नवरात्रि कन्या पूजन के पावन उपलक्ष्य में 51 बालिकाओ को प्रथम किश्त कि सहायता प्रदान कर सुकन्या समृध्हि खाते से जोड़ा जो समाज में बालिकाओ के सुरक्शित भविष्य कि पहल है। अभियान में विशेष प्रदर्शन करने वाले शाखा डाकपाल को सम्मानित भी किया गया जिनमें पुष्पा कुमारी, पंकज, शिव लाल मेवाड़ा, योगेश सेन, चुन्ना सिंह अव्वल रहे।भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रत्येक पंचायत में आधार कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है . निरीक्षक डाकघर द्वारा अपील कि गई कि अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण कैंप का लाभ उठाए एवं आधार पंजीयन एवं अपडेशन का कार्य करवाए। डाकघर देवगढ़ भीम आमेट में स्थाई आधार काउंटर पर भी प्रारंभ किए जहां आधार सेवाए उपलब्ध हैं।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
