राजस्थान के बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र में सात बहनों के इकलौते भाई ने एक पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मौजूदगी में शव को नीचे उतरवा कर बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया।
जानकारी के अनुसार, बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के गाला बेरी निवासी रामाराम पुत्र देराज राम उम्र 20 साल बुधवार सुबह घर से मजदूरी का कहकर बाड़मेर शहर आया था और यहां से रस्सी लेकर वापस गाला बेरी सरहद में जाकर जाल के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक रामाराम ने आत्महत्या करने से पहले मोबाईल व्हाट्सएप पर “किसी पर गलत इल्जाम मत लगाना” स्टेटस लगाया और उसके बाद जाल के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सदर थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मृग दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल सदर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 20 वर्षीय युवक रामाराम 7 बहिनों का इकलौता भाई था जिसकी मौत के बाद अब परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट : ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर