रानीवाड़ा (Raniwara) शारदीय नवरात्रि के चलते अब गरबा पांडालों में रौनक बढ़ने लगी है। शाम ढलते ही लोगों के कदम पांडालों की ओर बढ़ने लगते हैं। देर रात तक डांडियों की खनक सुनाई देती है। नवरात्रि के सातवें दिन रानीवाड़ा स्थित आशापुरी गरबा मंडल की ओर से देवी देवताओं की वेशभूषा के साथ गरबे की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कलाकारों की रंग-बिरंगी वेशभूषाओं और राजस्थानी-गुजराती गरबो की धुनों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। जबर सिंह देवड़ा ने बताया कि गरबा महोत्सव में दूर दराज के गांवों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। साथ ही पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाती है। भवानी शंकर त्रिवेदी ने बताया कि माताजी की पूजा अर्चना के बाद सभी भक्तों को प्रसादी वितरित की जाती है। वहीं रघुवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि गरबा महोत्सव में भक्तों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रसादी एवं आरती के चढ़ावे भी लिए जा रहे हैं। गरबा महोत्सव में आशापुरा टेंट हाउस दलपत सिंह द्वारा गरबा महोत्सव में बेहतर गरबा पांडाल एवं लाइट्स की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर गणपत सिंह देवड़ा,पाताराम प्रजापत,हंसा राम प्रजापत,नरपत सिंह राव,करसन सिंह,जीवा राम प्रजापत,ईश्वर सिंह,रमेश सिंह,लक्ष्मण सिंह देवातडा सहित बड़ी संख्या में भक्तगण महोत्सव में भाग लेते हैं।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा
