भीलवाड़ा (Bhilwara) में मुस्लिम समाज द्वारा जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम कांग्रेस शहर महासचिव निसार सिलावट के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन मं् बताया कि के मुख्यमंत्री ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिये आबकारी नीति जारी कर दी है जिसमे प्रदेश में निम्न दिनों को सुखा दिवस घोषित किया है जो क्रमशः गणतंत्र दिवस, महात्मा गांधी की पुण्यतिथि दिनांक 30 जनवरी, महावीर जयन्तीं, स्वाधीनता दिवस एवं गांधी जयंतीं को प्रदेश भर में शराब की दुकानें नहीं खुलेगी। इसी कड़ी में मुस्लिम समाज के द्वारा समय समय पर विभिन्न तरीकों से संवैधानिक रूप से मांग की उस पर समय समय पर तात्कालिक मुख्यमंत्री से ईद मिलादुन्नबी के मौके पर भी शराब की दुकानों को बंद रखे जाने हेतु पूरे प्रदेश में मुस्लिम समाज के द्वारा मांग उठती रही है। जिसके पश्चात् शांतिपूर्ण मांगों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री के आदेश क्रमांक प4 (17) वित्त/आब/2004 जारी कर ईद मिलादुन्नबी के मौके पर राजस्थान में सूखा दिवस घोषित किया था। लेकिन सरकार बदलने के साथ ही फैसला भी बदल दिया गया और सूखा दिवस समाप्त कर दिया गया। जो कि सरासर गलत भी है और मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी है। बीते सालों में मुस्लिम समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा प्रदेश भर से सरकार को ज्ञापन भेज कर ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सूखा दिवस के मांग पुरजोर तरीके से की गई। ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार हमारे पैगम्बर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम के जन्म दिवस के रूप में, मनाया जाता है। जिन्होने अमन-भाईचारे का पैगाम दिया और समाज में फैली बुराईयों से दूर रहने की सीख दी। आपने हमेशा शराबखोरी और नशा को हराम करार दिया। शराब समाज में व्याप्त समस्त बुराइयों की जड़ है। मुस्लिम समाज ने यह मांग की है की जनहित को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम समाज की भावनाओं के मद्देनजर मुख्यमंत्री से ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सूखा दिवस घोषित करने की मांग की। ताकि ऐसे शुभ अवसरों पर किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न हो पायें। इस मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव पार्षद उस्मान पठान, एडवोकेट शाहिद देशवाली, ताहिर पठान, अकरम रंगरेज, अकरम मेवाफरोश, नाहर कायमखानी, कुरैशी समाज प्रदेश महासचिव रहिम कुरैशी, आवेश सिलावट, शाहरुख अप्पी, मोनु सिलावट, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल